महेशखूंट में मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर हुई सर्वदलीय बैठक
बैठक गुरुवार को थाना क्षेत्र के शारदा गिरधारी कॉलेज परिसर में हुई
महेशखूंट. एनएच 31 किनारे महेशखूंट में मेडिकल कॉलेज निर्माण की मांग को लेकर सर्वदलीय पार्टी की बैठक हुई. बैठक गुरुवार को थाना क्षेत्र के शारदा गिरधारी कॉलेज परिसर में हुई. बैठक का नेतृत्व भाजपा नेता सुजीत कुमार राणा ने किया. बैठक की अध्यक्षता वासुदेव बिहारी ने किया. युवा राजद जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा स्वीकृत 460 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज का निर्माण महेशखूंट क्षेत्र में ही कराया जाय. महेशखूंट चार प्रखंड का केन्द्र है. यहां से गोगरी, परबत्ता, बेलदौर, चौथम प्रखंड के सैकड़ों गांव जुड़े हैं. महेशखूंट जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर है. कहा कि महेशखूंट रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग दोनों से लोग आ जा सकते हैं. इसके अलावे दो विधानसभा क्षेत्र है. महेशखूंट एनएच 31 के रास्ते नेपाल, बांग्लादेश, चीन, भूटान सीमा जा सकते हैं. मूलभूत सुविधा से कोसों दूर महेशखूंट में मेडिकल कॉलेज बनने से क्षेत्र का विकास होगा. मौके पर विनय कुमार वरुण, पूर्व मुखिया राजेश चौरसिया, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार सुमन ने संबोधित करते हुए कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति दी गयी है, जो सराहनीय कार्य है. महेशखूंट में कॉलेज निर्माण से जिले के सभी वर्ग के लोगों का विकास होगा. उन्होंने मेडिकल कॉलेज का निर्माण महेशखूंट में कराने की मांग की है. मौके पर पूर्व जिला पार्षद राज किशोर यादव, पूर्व मुखिया राजेश चौरसिया, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र चौरसिया, छात्र नेता आर्यन कुमार, भाजपा के मंडल अध्यक्ष हरिलाल दास, पूर्व प्रमुख विनय सिंह, पुलकित गोस्वामी, पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, मंडल भाजपा के सुबोध कुमार सहित दर्जनों सर्वदलीय पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है