जन सुराज सदस्यता अभियान को लेकर माड़र दुर्गा मंदिर परिसर में हुई बैठक
जन सुराज सदस्यता अभियान को ले बैठक
खगड़िया. जनसुराज की सदस्यता अभियान की तैयारी को लेकर रविवार देर रात तक ग्रामीणों के साथ अलग-अलग जगहों पर बैठक हुई है. शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने रहीमपुर उत्तरी पंचायत के साधु बाबा स्थान में ग्रामीणों के साथ बैठक की. बैठक में पंचायत समिति सदस्य कुश कुमार, वार्ड सदस्य नीतीश कुमार, अशोक चौधरी, सौरभ कुमार सहित दर्जनों लोग जमा थे. शिक्षक नेता सिंह ने बताया कि आगामी 21 सितंबर को जन सुराज की महा सदस्यता अभियान सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यह सम्मान समारोह रविवार को ही होने वाला था. लेकिन बारिश के कारण 21 सितंबर को किया जायेगा. शिक्षक नेता ने माड़र के दुर्गा मंदिर परिसर एवं रसोंक चौक पर स्थानीय जन प्रतिनिधि और आम लोगों के साथ बैठक किया. बैठक में अनेक लोगों ने जोर शोर से मनीष सिंह को समर्थन दिया. स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. जिसके समाधान के लिए मनीष सिंह ने मजबूत आश्वासन दिया.
बैठक में जन स्वराज सदस्यता अभियान को लेकर युवाओं और बुजुर्गों में काफी उत्साह देखा गया. लोगों ने नारे लगाकर स्वागत किया और आश्वासन दिया रसोंक और माड़र से सैंकड़ों की संख्या में शारदा फार्म हाउस में पहुंचकर जन सुराज की सदस्यता ग्रहण करेंगे. मौके पर अंकित कुमार, चंदन कुमार, राम सकल शर्मा, रतन कुमार, नरसिंह मंडल, गौतम कुमार, राहुल कुमार, अकबर, नजीबुल्लाह, राजकिशोर चौरसिया आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है