सरस्वती मेला की तैयारी को लेकर पूजा कमेटी की बैठक
बैठक की अध्यक्षता उपसरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती ने किया
पसराहा. सरस्वती मंदिर परिसर पसराहा में मेला की तैयारी को लेकर पूजा कमेटी की बैठक रविवार को हुई. बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीणों ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता उपसरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती ने किया. जिसमें सरस्वती मंदिर के नई कमेटी बनाया गया. बैठक में सरस्वती मेला का भव्य आयोजन करने के निर्णय लिया गया. अध्यक्षता कर रहे अंशु भारती ने कहा कि मेला के लिए स्थानीय लोगों से आर्थिक सहयोग लिया जाएगा. बैठक में सरस्वती मेला कमेटी अध्यक्ष अमरेश कुमार, डॉ. रमन कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, अशोक प्रियदर्शी, महासचिव बागेश्वर सिंह, भारत कुमार, चंद्रशेखर कुमार, विजय कुमार, कोषाध्यक्ष रणधीर रंगकर्मी, पवन भारती, सचिव डॉ आनंद किशोर सिंह, रमेश सिंह को बनाया गया. बैठक में नित्यानंद सिंह, उपेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, रौशन सिंह, प्रकाश सिंह बादल, पवन कुमार, प्रवेश कुमार, डॉ दीपक कुमार, राजेश कुमार, जालंधर सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है