महेशखूंट. आगामी 20 से 21 जुलाई को श्री व्यास गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई. जवाहर उच्च विद्यालय समसपुर में श्री उत्तरतोताद्रि मठ विभीषणकुंड अयोध्या के उत्तराधिकारी एवं श्री शिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के पीठाधीश्वर श्री रामचंद्राचार्य परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के सानिध्य में किया गया. इस विराट महोत्सव को संपन्न कराने के लिए स्वामी जी के निर्देश पर सक्रिय कार्यकर्ता को अपने अपने कार्यों की जवाबदेही सौंपा गया. श्री शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर इलाके में खुशी का माहौल बना हुआ हैं. विद्यालय के प्रागंण में आयोजित बैठक में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने कार्यक्रम की रूप रेखा को बिंदुवार लोगों को निर्देशित किया. कार्य व्यवस्था में आपसी परस्पर संबंध तथा वृद्ध पुरुष व महिला एवं लाचार को ससम्मान प्राथमिकता अनिवार्य है. गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी लोग परस्पर सेवा लेने ही नही देने का प्रयास करेंगे. उन्होंने पंडाल एवं धर्म मंच निर्माण, आवासन की व्यवस्था को देखकर उपस्थित लोगों को निर्देश दिए. कार्य व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाने बाले ओमप्रकाश सिंह मुन्ना अपने सेवा दल को लेकर सक्रिय हो चुके है. मौके पर शिव प्रेमानंद, मनोरंजन प्रसाद सिंह, प्रेमचंद भारती, मृत्युंजय सिंह गंगा, कुंदन बाबा, सुधीर चौधरी, नरेश सिंह, प्रभात कुमार सिंह, मनोज मिश्र, राजेश कुमार, सिकंदर सिंह, मतिन्द्रनाथ मिश्र, युवराज सिंह, अनिरुद्ध शास्त्री, अनिल सिंह, एनसीसी हेड तुषार कांत झा सहित विभिन्न समितियों के साथ साथ योग पीठ से जुड़े सक्रिय सेवा दल उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है