फाइलेरिया अभियान की सफलता को लेकर आशा की हुई बैठक
चिकित्सकों ने आशा कार्यकर्ताओं को कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाना है
बेलदौर. स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ अभिनव विशाल ने किया. बैठक में चिकित्सकों ने आशा कार्यकर्ताओं को कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाना है. बीसीएम दीपक ने बताया कि 10 से लेकर 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन दिवस के तहत ग्रामीणों के बीच डोर टू डोर दवाई वितरण किया जायेगा. बैठक में आशा चांदनी कुमारी, निशा भारती, पूनम कुमारी, सावित्री देवी, रेखा कुमारी, रंभा कुमारी, रेणु कुमारी, पिंकी सिंह, सुदामा देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है