डाक अधीक्षक ने सभी पोस्टमास्टर एवं डाक सहायकों के साथ की बैठक
डाक सहायकों के साथ की बैठक
डाक अधीक्षक ने सभी पोस्टमास्टर एवं डाक सहायकों के साथ की बैठक
खगड़िया. बेगूसराय प्रमंडल के डाक अधीक्षक नीरज कुमार द्वारा बेगूसराय प्रमंडल (बेगूसराय एवं खगड़िया दोनों जिले) के उप डाकघरों एवं खगड़िया मुख्य डाकघर व प्रधान डाकघर बेगूसराय के पोस्टमास्टर एवं डाक सहायकों के साथ संयुक्त बैठक की. बैठक में नये कर्मचारियों का डाक अधीक्षक से परिचय कराया गया. उन्होंने कहा कि डाकघर के ग्राहकों के साथ सौहार्दपूर्ण एवं मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए उन्हें सेवा प्रदान करे. उन्होंने विभागीय नियम का भी सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि डाक विभाग द्वारा बीते 13 जुलाई से आगामी 19 जुलाई तक डाकघर बचत बैंक एवं सुकन्या खाता खोलने के लिए जनता को जागृत करने के लिए “पीओएसबी ड्राइव ” चलाया गया है. इसमें अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के जनता एवं गरीब परिवार के सदस्यों को जोड़ने का उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है