20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में मेघौना ने बरैय को हराया

फाइनल में मेघौना ने बरैय को हराया

अलौली. प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल ग्रीन पार्क स्टेडियम में सरस्वती क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को एमसीसी मेघौना व बरैय टीम के साथ खेला गया, जिसमें एमसीसी मेघौना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाया. जवाब में बरैय की टीम ने 18.3 ओवर में 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी, जिससे मेघौना के टीम 18 रन से जीत दर्ज कर ली. इससे पहले टूर्नामेंट के अतिथियों द्वारा खेल का उदघाटन किया गया. पूर्व प्रमुख संजीव कुमार ने कहा कि जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है. ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है. खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढ़ता है खेल भी शिक्षा का एक अंग है खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए. मौके पर अलौली थाना अध्यक्ष समरेंद्र कुमार, नगर सभापति प्रदीप कुमार, नगर उपसभापति चीनी लाल मंडल, महर्षि मेंही गुरुकुल के डायरेक्टर सुधीर, अमित कुमार, वार्ड पार्षद राजा मलिक, संयोजक शशि, चंद्रमणि सोनी, एमसीसी के अध्यक्ष सह युवा राजद जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, रामदुलार पटेल, सिंटू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें