पारा पहुंचा 40 डिग्री पर, गर्मी का सितम जारी

नुमंडल क्षेत्र में गर्मी का सितम बढ़ने के साथ-साथ चिलचिलाती धूप से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:47 PM

गोगरी. अनुमंडल क्षेत्र में गर्मी का सितम बढ़ने के साथ-साथ चिलचिलाती धूप से लोगों को रूबरू होना पड़ रहा है. पारा फिर 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने पूर्व में ही मौसम पूर्वानुमान लगाते हुए हीट वेव की आशंका जतायी है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. गुरुवार को क्षेत्र का अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन भर आसमान में हल्का से मध्यम बादल छाया रहा. हल्की-हल्की उत्तर पूर्वी हवा चलती रही. इसके कारण गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गर्मी के कारण बाजार में भी लोगों की आवाजाही हुई. शाम ढलने के बाद ही लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंचे. मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो अगले एक सप्ताह तक तापमान में वृद्धि की संभावना है.

दो दिनों में पारा 42 तक जाने की संभावना

मौसम विभाग के दावों को माने तो गर्मी का प्रकोप आगे भी जारी रहेगा. इस बीच अगले दो दिनों में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जायेगा. इस कारण दोपहर के समय तेज पछुआ हवा चलने के कारण लू का असर भी जारी रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो इस अवधि में न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी होगी या अपने अधिकतम स्तर 27 डिग्री के पार पहुंच जायेगा. इसके कारण रात में भी उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात नहीं मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version