गोगरी. अनुमंडल सहित आसपास के इलाके में अब पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. जिसके कारण रातें सर्द होने लगी है. जबकि पछुआ हवा के प्रवाह के कारण कनकनी में वृद्धि जारी है. फलस्वरुप सुबह और शाम में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया. मौसम के पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ विपुल कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न भागों में 80 फीसदी बादल छाये रहने के साथ-साथ 5.4 एमएम बारिश की संभावना बन रही है. हालांकि सोमवार को भी सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा और दिनभर बादलों ने अपना डेरा जमाये रखा. उन्होंने बताया कि इस दौरान दिन के तापमान में चार डिग्री की कमी की संभावना है. जबकि रात के तापमान में दो डिग्री की वृद्धि के आसार बन रहा है. उन्होंने बताया कि मौसम के करवट लेने के कारण हवा की दिशा बदलेगी. उन्होंने बताया कि रविवार से चार से आठ किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दक्षिणी हवा चलने संभावना है. मंगलवार से एक बार फिर मौसम बदल सकता है. आसमान में बादल छाये रहने की संभावना है. कृषि वैज्ञज्ञनिक ने बताया कि जिले में सोमवार को 22 डिग्री अधिकतम एवं 10 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. आसमान में बादल छाए रहे धूप देर से निकली और कुछ ही समय के बाद धूप समाप्त हो गया. हवा के बीच ठंड का असर जारी रहा. वहीं चार से नौ किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है