मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन, तीन गिरफ्तार
उत्तर माड़र पंचायत के सहुरी गांव में बागमती नदी के किनारे सुनसान जगह पर मिनीगन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था.
खगड़िया. मोरकाही पुलिस को एसटीएफ के सहयोग से बड़ी कामयाबी मिली है. मोरकाही पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन करते हुए तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है. सोमवार को मोरकाही थाना परिसर में सदर मुख्यालय डीएसपी मुकुल कुमार रंजन व अलौली डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस वार्ता किया. इस दौरान प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना अध्यक्ष अनुपेश नारायण व मोरकाही थाना के एसआई अकरम खां मौजूद थे. डीएसपी मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर माड़र पंचायत के सहुरी गांव में बागमती नदी के किनारे सुनसान जगहों पर मिनीगन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है. एसपी के निर्देश पर डीआईयू, एसटीएफ व मोरकाही पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सहुरी गांव के बहियार में बागमती नदी किनारे छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मिनी गन फैक्ट्री को देख पुलिस हैरत में पड़ गई. इधर, पुलिस के पहुंचते ही संचालक व कारिगर भागने लगा. पुलिस ने तीन कारोबारी को खदेड़कर पकड़ लिया. जबकि एक कारोबारी नदी में कूदकर भाग गया. डीएसपी ने बताया कि मिनी गन फैक्ट्री संचालन में संलिप्त मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वर्धा गांव के वार्ड संख्या 9 निवासी मो. वजाहत के पुत्र मो मुस्तकीम, मिर्जापुर वर्धा वार्ड संख्या 9 निवासी मो इलहाम के पुत्र मो. औरंगजेब एवं मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचायत के छोटी बलहा गांव के वार्ड संख्या 2 निवासी मो. सब्बीर आलम के पुत्र राजू आलम को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अमनी गांव के रवि राम उर्फ रतन राम नदी में कूदकर भाग गया. फरार रवि राम की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. डीएसपी ने बताया कि बाढ़ के पानी से घीरे खेत में सुनसान जगहों पर तीनों तस्कर मिनी गन फैक्ट्री का संचालन कर रहा था. जहां से 17 प्रकार के अर्धनिर्मित उपकरण बरामद किया गया है. जिसमें . जिन्दा कारतूस आठ एमएम का 2, मिसफायर कारतूस 8 एमएम का एक, हैण्ड ड्रील मशीन एक, बेस मशीन दो, कट्टा बॉडी 15, हथौड़ी तीन, पूर्ण निर्मित देशी कट्टा एक, रेती लोहे का आठ, हेक्सा ब्लेड दो, लगभग 8 अंगुल का बैरल 12, छेनी 4, चिमटा 1, घोड़ा 12, ट्रिगर 12, चांद- 7, एक सिल्वर रंग का भाति सहित दो मोबाइल बरामद किया गया है. डीएसपी ने बताया तस्करों के विरूद्ध थाना में कांड संख्या 121/24 दर्ज कर लिया गया है. बताया कि आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मिनी गन फैक्ट्री उदभेदन में प्रभारी डीआईयू पुलिस निरीक्षक पल्लव, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, मोरकाही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक मो. अकरम खान, राजीव कुमार यादव, चंदन कुमार, राजू कुमार सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है