मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये क्विंटल निर्धारित, जल्द होगी किसानों से खरीद
मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये क्विंटल निर्धारित, जल्द होगी किसानों से खरीद
खगड़िया. किसानों के लिए अच्छी खबर है. धान व गेहूं के साथ-साथ अब जिले के किसानों क्रय केंद्रों पर मक्का भी बेच सकेंगे. बता दें कि राज्य स्तर से मक्का खरीद की हरी झंडी मिल चुकी है. खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने अधिसूचना जारी कर सभी जिले के जिला पदाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी को मक्का खरीद की तैयारी करने को कहा है. मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये क्विंटल निर्धारित किया गया है, यानि किसानों से 2090 रुपये क्विंटल की दर से मक्का खरीदे जायेंगे. विभागीय आदेश के मुताबिक किसानों को तीन दिनों भीतर डीबीटी के जरिये उनके बैंक खाते पर भुगतान किया जायेगा. सात जुलाई तक होगी मक्के की खरीद- विभागीय अधिसूचना के अनुसार रबी फसल 2024-25 के लिए पांच जून से सात जुलाई तक क्रय केंद्रों पर किसानों से मक्का खरीद की तिथि निर्धारित की गयी है. खाद्य व आपूर्ति संरक्षण विभाग के द्वारा चार जून को जारी अधिसूचना में पांच जून से मक्के की खरीद शुरु करने की तिथि निर्धारित की गयी है, लेकिन मात्र एक दिन तैयारी पूरी कर मक्के की खरीद शुरु नहीं करायी जा सकी है. बताया जाता है कि जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित होगी. जिसमें मक्का खरीद की रूप-रेखा तैयार होगा. विभागीय सूत्र के मुताबिक अगले सप्ताह से जिले में किसानों से मक्के की खरीद शुरू की जा सकती है. व्यापार मंडल करेगा खरीद- किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्के की खरीद व्यापार मंडल के द्वारा किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक सातों प्रखंडों में व्यापार मंडल की संख्या एक- एक है. कुछ जगहों पर व्यापार मंडल एक्टिव नहीं है, उसे क्रियाशील किया जायेगा. किसानों से खरीद किये जाने वाले मक्का को एनसीसीएफ के गोदाम में रखा जायेगा.. विभागीय आदेश के मुताबिक 15 दिनों के भीतर व्यापार मंडल को एनसीसीएफ के गोदाम तक क्रय किये गए मक्का को पहुंचाना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद ही किसान बेच पायेंगे मक्का- गेहूं व धान की ही भांति न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मक्का बेचने वाले किसानों को भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जानकारी के मुताबिक इच्छुक किसान विभाग के साईट पर रजिस्ट्रेशन कराकर 13 अंक का आइडी/निबंधन संख्या प्राप्त कर लेंगे. इसी निबंधन संख्या के आधार पर किसान एनसीसीएफ के पॉर्टल पर जाकर लॉग ईन करते हुए मक्का खरीदारी के लिए आवेदन देंगे. जिले में सर्वाधिक होती है मक्का की खेती- खगड़िया में बड़े पैमाने पर किसान मक्का की खेती करते हैं. अन्य फसलों की तुलना यहां के किसान मक्का की खेती अधिक करते हैं. इस जिले में रबी के साथ-साथ खरीफ मौसम में भी किसान मक्के की बुआई करते हैं. लाखों टन मक्का का यहां उत्पादन होता है, लेकिन सरकारी स्तर पर मक्का की खरीदारी नहीं होने से किसानों को मक्का का उचित दाम नहीं मिल पाता था. किसान औने-पौने दामों में निजी व्यापारियों के हाथों अपना मक्का बेचने को विवश हो जाते थे. बता दें कि यहां के किसान गेहूं तथा धान की तरह मक्का की भी खरीदारी क्रय केंद्रों पर करने की मांग लगातार करते आ रहे हैं. केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 2090 रुपये क्विंटल की दर से किसानों से मक्का खरीद करने को लेकर खाद्य व आपूर्ति संरक्षण विभाग के द्वारा अधिसूचना जारी किया गया है. व्यापार मंडल के द्वारा मक्के की खरीद की जायेगी. राज्य स्तर से फिलहाल टारगेट प्राप्त नहीं हुआ है. जिला टास्क फोर्स की बैठक के उपरांत किसानों से मक्के की खरीद शुरु की जायेगी नेस गोल्ड, जिला सहकारिता पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है