13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब किसानों को मिलेगा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल

अब किसानों को मिलेगा धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल

प्रतिनिधि, खगड़िया

किसानों के लिए खुशखबरी है. अब किसानों को इस साल खरीफ मौसम में धान के अधिक दाम मिलेंगे. जानकारी के मुताबिक धान के समर्थन मूल्य में वृद्धि की गयी है. केंद्र सरकार द्वारा धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि किये जाने के बाद ग्रेड-ए धान का मूल्य 2320 रुपये प्रति क्विंटल तथा साधारण धान के दाम 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है. जिले के किसानों से धान की खरीद के लिए क्रय केंद्र खोले जायेंगे. बता दें कि फिलहाल इस साल धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है. अभी टारगेट प्राप्त नहीं हुआ है.

पैक्स द्वारा खरीदे जायेंगे धान

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत धान व चावल की खरीदारी के लिए एसएफसी को नोडल विभाग नामित किया गया है. हर साल की भांति इस साल भी पैक्स व व्यापार मंडल द्वारा किसानों से धान खरीदे जायेंगे. पंचायत स्तर पैक्स के द्वारा तथा प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के द्वारा किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की जायेगी. जानकार बताते हैं कि नवंबर – दिसंबर में पैक्स के चुनाव होने हैं चुनाव के कारण अध्यक्ष द्वारा धान की खरीदारी नहीं की जायेगी. धान खरीद की जिम्मेदारी प्रबंधक को सौंपी जायेगी. कृषि विभाग के आंकड़े के मुताबिक खरीफ मौसम में जिले में हजारों हेक्टेयर जमीन पर धान की रोपनी की है. धान की बुआई के इस आंकड़े से सहज इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में जिले के किसान बढ़ाये गये धान के समर्थन मूल्य से लाभान्वित होंगे.

117 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े धान के दाम

इस साल धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 117 रुपये की वृद्धि की गयी है. विभागीय जानकारी के मुताबिक साल साल 2023-24 में ए – ग्रेड धान का मूल्य 2203 रुपये था, जबकि सामान्य साधारण धान की कीमत 2183 रुपये प्रति क्विंटल था. लेकिन इस बार बढ़िया धान 2320 रुपये तथा सामान्य धान के दाम 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किये गये हैं.अगर पिछले और कुछ सालों की चर्चा करें तो खरीफ विपणन मौसम 2022-23 में ए-ग्रेड धान का मूल्य 2040 रुपये तथा साधारण धान के दाम 2040 रुपये प्रति क्विंटल थे. 2021-22 में ए-ग्रेड धान का मूल्य 1960 रुपये प्रति क्विंटल तथा सामान्य धान का मूल्य 1940 रुपये निर्धारित था. इसी तरह साल 2020-21 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1868 रुपये प्रति क्विंटल था, जबकि साल 2019-20 में धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1815 रुपये, 2018-19 में 1770 रुपये (ए ग्रेड धान) तथा 2017-18 में सामान्य धान के दाम 1550 रुपये प्रति क्विंटल व बढ़िया किस्म के धान का मूल्य 1590 रुपये प्रति क्विंटल था.

15 नवंबर से 15 फरवरी तक होगी धान की खरीद.

क्रय केंद्रों पर 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू होगी. विभागीय अधिसूचना के मुताबिक किसानों से 15 नवंबर से लेकर 15 फरवरी 2024 तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीदे जायेंगे. वहीं पैक्स/व्यापार मंडल को खरीदे गये धान के समतुल्य चावल 1 नवंबर से 15 जून 2025 तक जमा कराने होंगे.

रैयत 250 तथा गैर रैयत सौ क्विंटल बेच सकेंगे धान .

सरकारी क्रय केंद्रों पर धान बेचने वाले किसानो को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.इसके बाद ही वे यहां अपना धान बेच सकेंगे.रैयत के साथ-साथ बटाईदार किसान भी क्रय केंद्रों पर धान बेच सकेंगे .रैयती किसान जहां 250 क्विंटल तक धान बेच सकेंगे. वहीं गैर रैयती किसान 100 क्विंटल तक धान की बिक्री कर सकते हैं.

कहते हैं अधिकारी

क्रय केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से 15 नवंबर से 15 फरवरी 2025 तक धान की खरीद की जायेगी. खाद्द व उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा धान खरीदारी को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है.इस साल ए- ग्रेड धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2320 तथा सामान्य धान का मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है.इसी दर से किसानों को भुगतान किया जायेगा. क्रय केंद्रों पर रैयती किसान अधिकतम 250 क्विंटल तथा गैर रैयती किसान 100 क्विंटल तक धान बेच सकेंगे.

सुदर्शन कुमार , जिला सहकारिता पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें