48 घंटे में गिरेगा न्यूनतम तापमान घना कुहासा के आसार

वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 10:23 PM

गोगरी. अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस गिरने के आसार हैं और इसके साथ ही घना कुहासा के भी आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर शुरू हो गया है. इसके कारण तापमान गिर सकता है. हवा की चाल 5 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. इधर, रविवार को काफी घना कुहासा रहा. जिसके कारण सुबह 5:00 से लेकर 9:00 तक दृश्यता मात्र 20 मीटर होकर रह गयी थी. इस दौरान वाहन चालकों को वाहन चलाने में काफी परेशानी हुई. दिन में धूप निकल जाने के कारण वातावरण थोड़ा नरम हुआ. जिससे लोगों ने राहत महसूस किया. इधर अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. घना कुहासा के कारण सुबह की आद्रता 100 प्रतिशत और शाम की आद्रता 75 प्रतिशत रही. कैसा रहेगा सोमवार का दिन ठंड और धूप का संगम रहेगा. सुबह की शुरुआत ठंडी और कुहासे भरी हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, धूप खिलने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. सुबह के समय घना कोहरा छाये रहने की संभावना है, जिससे दृश्यता में थोड़ी कमी हो सकती है. खासतौर पर उन लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है जो सुबह जल्दी यात्रा करते हैं. ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बढ़ सकती है, इसलिए गर्म कपड़े पहनना आवश्यक होगा. दिन में आसमान साफ रहेगा और हल्की धूप लोगों को ठंड से राहत दिलायेगी. शाम होते-होते ठंड फिर से बढ़ने की संभावना है. रात का तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है, इसलिए रात में घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें. ठंडी हवा के चलते ठिठुरन बढ़ सकती है, इसलिए हीटर या अन्य गर्माहट देने वाले उपकरणों का उपयोग करना उचित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version