खगड़िया. सूचना व जन-सम्पर्क विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनाओं के तहत नगर परिषद, खगड़िया/ व गोगरी में पार्क, स्टेडियम, सड़क, नाला, सरोवर व अन्य विकास कार्य से संबंधित योजनाओं के चयन को लेकर बैठक की. बैठक में नगर पंचायत अलौली, मानसी, बेलदौर व परबत्ता में विकास कार्य से संबंधित योजनाओं का चयन किया गया. मौके पर खगड़िया विधायक छत्रपति यादव, बेलदौर विधायक पन्ना लाल पटेल, डीएम अमित कुमार पाण्डेय, भू-अर्जन पदाधिकारी तेज नारायण राय, अनुमंडल पदाधिकारी अमित अनुराग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है