गणतंत्र दिवस पर जेएनकेटी मैदान में आज प्रभारी मंत्री करेंगे झंडोत्तोलन
समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, दर्शक दीर्घाओं का निर्माण, बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है
सुबह निकाली जाएगी प्रभातफेरी
दोपहर में फैन्सी क्रिकेट मैच व शाम में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनखगड़िया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से रविवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम जेएनकेटी इंटर स्कूल मैदान में होगा. सूचना एवं जन संपर्क विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी द्वारा जेएनकेटी में झंडोत्तोलन किया जाएगा. झंडोत्तोलन से पहले स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह से ही स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जाएगी. प्रभात फेरी में भाग लेने वाले बच्चे मुख्य कार्यक्रम स्थल जेएनकेटी मैदान पहुंचेंगे. एसडीओ अमित अनुराग द्वारा प्रभात फेरी में शामिल होने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है. सुबह के समय बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य, जीविका, शिक्षा, मध निषेध, कृषि, आपदा, सामाजिक सुरक्षा, बाल विकास परियोजना, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा झांकियां निकाली जाएगी.
कई कार्यक्रम होंगे आयोजित
गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुबह 7.30 बजे नगर परिषद कार्यालय में नगर सभापति अर्चना कुमारी, सुबह 9 बजे मुख्य समारोह जेएनकेटी इंटर स्कूल परिसर में मुख्य समारोह होगा. समाहरणालय में 10:10 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10:30 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:40 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस केंद्र में 11 बजे, जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव द्वारा जिला परिषद में 11.20 बजे, राजेंद्र चौक पर पूर्व विधायक पूनम देवी यादव द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. मोरकाही थाना परिसर में 9.15 में झंडोत्तोलन किया जाएगा. जिलाधिकारी द्वारा एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों/अंचल अधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा. समारोह स्थल पर मंच का निर्माण, दर्शक दीर्घाओं का निर्माण, बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गई है. झंडोत्तोलन कार्यक्रम को आम जनता के लिए फेसबुक लाइव प्रदर्शन किया जाएगा. जेएनकेटी मैदान में दो बजे से फैन्सी मैच का आयोजन किया जाएगा. जबकि शाम में टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.
भगवान हाई स्कूल के मैदान में होगा सामूहिक झंडोत्तोलन
गोगरी अनुमंडल मुख्यालय में सभी 16 स्थानों पर झंडोत्तोलन किया जाएगा. एसडीओ सुनंदा कुमारी द्वारा अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुबह 8 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहरा जाएगा. अनुमंडल कार्यालय में सुबह 8:15 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय में सुबह 8:30 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सुबह 8:40 बजे, प्रखंड कार्यालय सुबह 8:50 बजे, निबंधन कार्यालय सुबह 09 बजे, खादी ग्रामोद्योग संघ सुबह 09:10 बजे, विधिज्ञ संघ गोगरी सुबह 09:20 बजे, विधिज्ञ लिपिक संघ गोगरी सुबह 09:30 बजे, व्यापार मंडल सुबह 09:40 बजे, नगर परिषद कार्यालय गोगरी 09:50 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है