बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने 1.17 लाख रुपये लूटा

बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने 1.17 लाख रुपये लूटा

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 10:57 PM

प्रतिनिधि, गोगरी

बंधन बैंक के कर्मी से बदमाशों ने हथियार के बल पर 1 लाख 17 हजार रुपये लूट लिया. थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर रोड नंबर 14 पर डीपीएस स्कूल के समीप बीते बुधवार को हथियार के बल पर तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े जमालपुर रानी पोखर स्थित बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट अभिषेक कुमार से 01 लाख 17 हजार रुपये लूट लिया. वारदात को अंजाम देकर सभी बदमाश पिस्तौल लहराते हुए पसराहा की तरफ फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार राठौर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. पुलिस घटनास्थल के आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला है. बताया जाता है कि बेगूसराय जिले के डंडारी स्थित हरदिया निवासी अभिषेक कुमार जमालपुर के रानी पोखर स्थित बंधन बैंक में कलेक्शन एजेंट (डीसीएच) है. बुधवार की सुबह अभिषेक पसराहा के आसपास इलाके से ग्राहकों के पैसे लेकर जमालपुर के रानी पोखर स्थित बैंक में जमा करने जा रहे थे. जैसे ही वह गोगरी थाना क्षेत्र के मुश्कीपुर गांव के पहले रोड नंबर 14 के समीप डीपीएस स्कूल के पास पहुंचे कि बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उसके साथ मारपीट कर बैग में रखे 01 लाख 17 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. पीड़ित कलेक्शन एजेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि बैग में पैसे के साथ एक टैब, मोबाइल सहित अन्य जरूरी कागजात भी था. लूटपाट के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. घटना के बाद खगड़िया से डीआईयू शाखा के प्रभारी इंस्पेक्टर पल्लव कुमार, एसआइ रणजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इधर, गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार राठौर ने बताया कि पीड़ित से पूछताछ के बाद जांच की जा रही है. पीड़ित के आवेदन पर गोगरी थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version