19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये लूटे

बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये लूटे

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के सोनमनकी पुल के समीप बदमाशों ने किसान को बंधक बनाकर 50 हजार रुपये लूट लिया. पीड़ित किसान मोरकाही थानेमें आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पनसल्ला निवासी स्व शियाशरण सिंह के किसान पुत्र मुकेश कुमार से हथियार के बल पर पैसा छीन लिया. पीड़ित किसान ने मोरकाही थाने में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. कहा कि 5 जून को बंटेदार झीगा निवासी हरिनारायण चौधरी व विनोदी सदा से 25-25 हजार रुपये अनाज के बदले लेकर शाम में तीन लोगों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. मोटरसाइकिल पर साथ में जवाहर यादव एवं अंजनी सिंह पीछे बैठा हुआ था. उन्होंने बताया कि सोनमनकी पुल से नीचे उतरे तो रामप्रवेश चौधरी पिता स्व उपेन्द्र चौधरी साकिन बसबिट्टी, थाना गोरकाही, जर्नादन चौधरी पिता गुणेश्वर चौधरी साकिन कोयला, थाना मोरकाही के साथ चार-पांच अज्ञात बदमाशों ने शाम 06 बजे के आस पास मुझे रोक लिया. रामप्रवेश चौधरी हाथ पकड़ कर गाड़ी से मुझे एवं अंजनी सिंह को उतार लिया. मेरा मोबाइल छीन लिया. कोयला गांव के पश्चिम तरफ नदी के किनारे एक झोपडी में मुकेश को ले जाकर मारपीट की. उन्होंने बताया कि रुपये पिस्टल दिखाकर लूट लिया. इधर, मोरकाही थानाध्यक्ष विजय सहनी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें