खगड़िया. गोगरी थाना क्षेत्र के पितौंझिया ढाला के समीप गुरुवार को बाइक सवार अपराधियों ने दो कार्यपालक सहायक से लूटपाट का प्रयास किया है. बाइक से गिरने से दोनों कार्यपालक सहायक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को इलाज के लिए दोनों कार्यपालक सहायक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जख्मी परबत्ता प्रखंड को जोरावरपुर पंचायत के कार्यपालक सहायक राजेंद्र नगर निवासी राम शंकर प्रसाद सिन्हा का पुत्र राकेश कुमार एवं वैसा पंचायत के कार्यपालक सहायक अखिलेश आनंद घर लौट रहा था. इसी दौरान पितौंझिया ढाला के समीप बदमाशों ने लूटपाट करने की कोशिश की. इसी दौरान कार्यपालक सहायक को धक्का देकर गिरा, जिससे दोनों कार्यपालक सहायक जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है