बिशौनी ग्राम में विधायक ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन
क्त सड़क के बनने से करीब आधा दर्जन परिवारों को राहत मिली है. बाढ़ के दौरान इन्हें काफी दिक्कतें होती थी
परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के लगार पंचायत के बिसौनी गांव में एक नवनिर्मित सड़क का विधायक डॉ संजीव कुमार ने गुरुवार को फीता काटकर उद्घाटन किया. बता दे कि उक्त सड़क के बनने से करीब आधा दर्जन परिवारों को राहत मिली है. बाढ़ के दौरान इन्हें काफी दिक्कतें होती थी. उद्घाटन के दौरान विधायक ने कहा कि सड़क निर्माण से लोगों का आवागमन सुलभ होगा. मौके पर मिथिलेश कुमार, मणि भूषण राय, साकेत कुमार, नटवर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि बिट्टू कुमार, गौतम पोद्दार, शंभू यादव, गौरी शंकर झा, राजीव कुमार झा, प्रकाश मिश्रा, पप्पू मिश्रा, रतन शंकर मिश्रा, पंकज झा, निर्मल मिश्रा, शंभू नाथ मिश्रा, प्रेम प्रकाश मिश्रा, मनोज मिश्रा, रिंकू झा, सिंधु मिश्रा समेत दर्जनों उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है