परबत्ता विधायक ने नवनिर्मित सड़क का किया उद्घाटन

चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया कि हॉस्पिटल में फायर सर्विस का समय से परीक्षण करते रहे

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 10:41 PM

अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी का भी किया निरीक्षण

गोगरी.

परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी में पीडब्लूडी सड़क से हॉस्पिटल होते हुए रैन बसेरा तक जाने वाली सड़क का बुधवार को उद्घाटन किया. साथ ही अनुमंडल अस्पताल गोगरी का औचक निरीक्षण भी किया. सड़क उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि इस सड़क की काफी आवश्यकता थी. अब मरीजों को अस्पताल तक पहुंचने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि मैंने 100 बेड के अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी का औचक निरीक्षण किया. कई अस्पतालों में आग लगने ली खबर आ रही है. चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया कि हॉस्पिटल में फायर सर्विस का समय से परीक्षण करते रहे. स्थानीय लोगों ने चिकित्सक की कमी को दूर करने के लिए विधायक से आग्रह किया. उसका जवाब देते हुए डॉ संजीव कुमार ने कहा कि चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से भी आग्रह किया गया है. मौके पर नगर परिषद की अध्यक्षा रंजीता निषाद, जदयू राज्य परिषद सदस्य मिथिलेश कुमार, जिला बीस सूत्री सदस्य ध्रुव शर्मा, माधवपुर मुखिया बंटू सिंह, तेमथा करारी मुखिया राजीव चौधरी, वार्ड पार्षद अमन चौरसिया, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, खीरडीह मुखिया राहुल कुमार, लालरत्न सिंह, मोहम्मद जाहिद, हर्षित, प्रिंस पटेल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version