नगर सुरक्षा बांध पर सड़क के साथ तीन स्लुईस गेट निर्माण की मांग को लेकर मंत्री से मिले विधायक

नगर सुरक्षा बांध पर सड़क के साथ तीन स्लुईस गेट निर्माण की मांग को लेकर मंत्री से मिले विधायक

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 12:44 AM

प्रतिनिधि, खगड़िया

नगर सुरक्षा बांध पर सड़क के साथ तीन स्लुईस गेट निर्माण की मांग को लेकर सदर विधायक छत्रपति यादव जल संसाधन मंत्री बिहार सरकार विजय कुमार चौधरी से मिले. विधायक ने जल संसाधन मंत्री के समक्ष नगर सुरक्षा बांध पर बाइपास निर्माण से लोगों को मिलने वाली लाभ की जानकारी दी. उन्होंने जिले के लोगों को हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगों संबंधित ज्ञापन मंत्री को सौंपा. उन्होंने कहा कि शहर में आबादी के घनत्व और भारी वाहनों के कारण बाइपास आवश्यक है. नगर सुरक्षा बांध ही बाइपास के रूप में उपयोग होता है. नगर सुरक्षा बांध खगड़िया पर बाइपास सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा सहमति प्रदान की गयी थी, लेकिन जल संसाधन विभाग द्वारा भी एनओसी दिया गया. लेकिन जल संसाधन विभाग द्वारा एनओसी इस शर्त के साथ दिया गया है कि तीन अदद स्लुईस गेट का निर्माण, पथ निर्माण विभाग द्वारा कराना होगा. शर्त के साथ एनओसी मिलने पर पथ निर्माण विभाग द्वारा स्लुईस गेट का निर्माण करने से इंकार कर दिया है. पथ निर्माण विभाग ने तकनीकी विशेषज्ञता का अभाव दिखाते हुए इंकार किया जा रहा है. क्योंकि स्लुईस गेट का निर्माण पथ निर्माण विभाग द्वारा नही कराया जाता है. विधायक ने कहा कि शहर सुरक्षा बांध पर स्वामित्व जल संसाधन विभाग का है. जल संसाधन विभाग अपने बांध पर सड़क बनाता रहा है. इसीलिए तीन अदद स्लुईस गेट व सड़क निर्माण कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा निर्गत एनओसी को रद्द कर दिया जाय. जल संसाधन विभाग द्वारा ही सड़क व स्लुईस गेट का निर्माण किया जाय.

मंत्री ने विधायक को दिया आश्वासन

सदर विधायक ने बताया कि जल संसाधन मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है कि नगर सुरक्षा बाइपास का निर्माण विभागीय जांच के बाद कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version