नकाबपोश सशस्त्र अपरधियों ने बाइक सवार से मोबाइल समेत चार लाख लूटा

थाना क्षेत्र के उसराहा चोढली जमींदारी बांध सह पथ पर दिनदहाड़े तीन सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने बाइक सवार से मोबाइल समेत करीब चार लाख नकदी की छिनतई कर ली

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 10:12 PM

बेलदौर.

थाना क्षेत्र के उसराहा चोढली जमींदारी बांध सह पथ पर दिनदहाड़े तीन सशस्त्र नकाबपोश अपराधियों ने बाइक सवार से मोबाइल समेत करीब चार लाख नकदी की छिनतई कर ली. छिनतई की घटना के दौरान दहशत मचाने के लिए अपराधियों द्वारा कई चक्र हवाई फायरिंग भी की. घटना मंगलवार के दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के निर्देश पर हरकत में आई. बेलदौर पुलिस हर चौक चौराहे पर सघन वाहन जांच करने में जुट गयी. वहीं छिनतई के शिकार हुए पीड़ित की पहचान दिघौन पंचायत अंतर्गत सुखाय वासा निवासी मरहुम मोहम्मद अलफत अली के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हैदर अली एवं मोहम्मद सलाउद्दीन के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद कौसर अली के रूप में हुई. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दोनों पीड़ित युवक बाइक से खगड़िया से अपने गांव जा रहा था. इसी दौरान बीपी मंडल पुल से पश्चिम दिशा की ओर के जाने वाले उसराहा चोढली जमींदारी बांध सह पथ में सुनसान स्थल पर मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश तीन लुटेरे हवाई फायरिंग करते हुए उसकी बाइक रोककर मारपीट करते हुए दोनों पीड़ित युवकों से करीब चार लाख रुपया नकदी समेत एक मोबाइल छीनकर हथियार लहराते फरार हो गये. छिनतई की घटना के दौरान अपराधियों द्वारा 45 वर्षीय मोहम्मद हैदर अली को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया गया. जबकि मारपीट करने के दौरान अपराधियों द्वारा गोली भी चलाया गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने उक्त रूट के सभी चौक चौराहे एवं चिह्नित जगहों पर सघन वाहन जांच करवाना शुरू कर दिया. लेकिन समाचार प्रेषण तक पुलिस को घटना में संलिप्त लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. इस संबंध में थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया है कि सूचना मिली है मामले में संलिप्त लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए संदिग्ध ठिकानों पर सघन छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version