मानसून की पहली बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

मानसून की पहली बारिश ने बिगाड़ी शहर की सूरत

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 12:37 AM

फोटो 10 में कैप्सन. सड़क पर जमा बारिश का पानी. प्रतिनिधि, गोगरी लंबे इंतजार इंतजार के बाद सोमवार को दोपहर बाद अनुमंडल क्षेत्र में जमकर बारिश हुई. मानसून की पहली बारिश ने एक ओर जहां किसानों और गर्मियों से जूझ रहे ग्रामीणों के लिए राहत दी है. वहीं एक दिन की बारिश ने शहर की मुख्य सड़क की सूरत बदल कर रख दी है. अनुमंडल मुख्यालय के रामपुर रोड, मुख्य शहर, गोगरी बाजार सहित बाजार को जोड़ने वाली मुख्य ग्रामीण पथ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. पहली बारिश में ही रामपुर रोड झील में तब्दील हो गया है. सड़क पर वाहन की बात को दूर पैदल चलना भी काफी मुश्किल है. इस मुख्य मार्ग पर सड़क पर जमा पानी तालाब का एहसास कर रहा है. गौरतलब होकर नगर परिषद की इस मुख्य मार्ग सहित शहर के विभिन्न-विभिन्न हिस्से में जल जमाव होना यहां की मुख्य समस्या है. जिसके लिए एक दिन पूर्व नगर परिषद बोर्ड की बैठक कर इन समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया था. यह मुद्दा बारिश के दिनों में वर्षों से मुख्य मुद्दा रहा है. ऐसे में जल जमाव की समस्या से शहर के लोगों को कब मुक्ति मिलेगी इस सवाल का जवाब अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के पास अभी तक नहीं है. इस सवाल के जवाब का लोगों को वर्षों से इंतजार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version