पसराहा. थाना क्षेत्र में वर्षो से अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, खून जांच घर का संचालन किया जा रहा है. लेकिन उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर व डिजिटल एक्स-रे पर किसी का नियंत्रण नहीं है. मरीजों के जान के साथ खिलावाड़ किया जा रहा है. स्थानीय रमेश सिंह, महेश सिंह, रामोतार साह, मंटून पासवान सहित दर्जनों लोगों ने सिविल सर्जन को पत्र लिखकर खगड़िया की तरह पसराहा व मड़ैया में भी अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाय. लोगों ने कहा कि परबत्ता प्रखंड के पसराहा थाना क्षेत्र और मडै़या थाना क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे, खून जांच घर सेंटर संचालित हो रहा है. मडै़या बाजार और महद्दीपुर बाजार में लोग झोला छाप डॉक्टर से इलाज कराने को विवश हैं. बिना डिगरी के डॉक्टर बनकर मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. इधर, परबत्ता सी एच प्रभारी डॉ. काशिश राय ने बताया कि जानकारी मिली जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है