-सभी का चल रहा है गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज गोगरी. थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय कटघरा में करंट लगने से एक दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गये. सभी घायल का इलाज गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दियारा क्षेत्र के कटघरा गांव में स्थित मध्य विद्यालय कटघरा में कुछ बच्चे चापाकल पर पानी पीने गये. जैसे ही एक बच्चा चपाकल का हैंडल पकड़ा वह करंट की चपेट में आ गया. उसको छुड़ाने के लिए गये कुछ बच्चे भी करंट की चपेट में आ गये. देखते ही देखते विद्यालय के एक दर्जन से अधिक बच्चे करंट की चपेट में आ गये. इस बीच विद्यालय के एक शिक्षक एवं शिक्षिका ने वर्ग कक्ष का लोहे का दरवाजा छुआ तो उन्हें भी करंट का झटका लगा. पूरे विद्यालय परिसर के दीवाल में भी करंट प्रवाहित होने की बात शिक्षकों ने बताया. किसी तरह आनन फानन में किसी शिक्षक ने विद्यालय का मेन स्विच ऑफ किया. तब जाकर बच्चों की जान बच पायी. ग्रामीण एवं शिक्षकों की मदद से सभी बच्चों को गोगरी रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है. इस बीच सूचना मिलते ही गोगरी बीडीओ राजाराम पंडित गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे एवं इलाजरत बच्चों का हाल-चाल जाना. सूचना पर गोगरी प्रखंड के उपप्रमुख अशोक कुमार पंत ने भी कटघरा गांव पहुंचकर बच्चों एवं परिजनों से मुलाकात कर हाल-चाल जाना. उपप्रमुख अशोक कुमार पंत ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा 11 हजार केवीए का तार दियारा क्षेत्र में जहां-तहां झूल रहा है. जिस वजह से बराबर दियारा क्षेत्र में करंट लगने की घटना हो रही है. बीते कुछ दिन पूर्व एक युवक की भी करंट लगने से मौत हो गयी थी. उन्होंने बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता से बिजली के तार को ठीक करने की मांग किया है. घायल होने वालों मे आयुष कुमार, पीयूष कुमार, जॉनसन कुमार, स्वीटी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, रिया कुमारी, पंकज सिंह, घनश्याम पटेल, मनोज पटेल, गुड्डू कुमार, बजरंगी पटेल, संतोष कुमार पटेल सहित कई बच्चे शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है