दो ऑटो की आमने-सामने टक्कर में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री जख्मी, एक की मौत
दो ऑटो की आमने सामने टक्कर में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री जख्मी, एक की मौत
खगड़िया में ऑटो की आमने सामने टक्कर में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गए. घटना में एक यात्री की मौत हो गयी. जख्मी सभी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार की शाम की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 31 पर सदर प्रखंड के कुमरचक्की के समीप ट्रक का ओवरटेक करने के दौरान दो ऑटो की आमने सामने टक्कर हो गयी. जिसमें ऑटो पर सवार लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हो गये. जबकि एक युवक की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि खगड़िया और बेगूसराय की ओर से ओवरलोड दो ऑटो तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर आमने-सामने टकरा गई. जिसमें रहीमपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या 2 निवासी शिवेश चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से कई गंभीर रूप से जख्मी लोगों को इलाज के लिए चिकित्सक बेगूसराय रेफर कर दिया.
घायल में दुर्गापुर के 8 लोग स्मिता कुमारी, रुचि कुमारी, अनुष्का कुमारी, अनिता कुमारी, आरती देवी, आरती कुमारी, लालमणि देवी और पूजा कुमारी शामिल है. वहीं कुमरचक्की गांव के पांच लोग बेबी देवी, कविता कुमारी, राजा कुमार ,सावन कुमार और धारो यादव है. जबकि रटनाहा के सिकंदर यादव और कृष्ण कुमार शामिल हैं. वहीं रहीमपुर के ननकू मंडल टोला और मुर्गियाचक का एक-एक व्यक्ति रोशन कुमार चंदन कुमार और मोहम्मद यूसुफ शामिल है. अस्पताल में अचानक लोगों की भीड़ से मचा अफरा-तफरीदो अनियंत्रित ऑटो के आमने सामने की टक्कर में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने से घायल के इलाज के लिए आए परिजनों के बीच से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. एक तरफ जहां अस्पताल प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखे. वहीं दूसरी तरफ अपने संबंधियों का हाल जानने आए परिजनों ने आपातकालीन कक्ष में जमघट लगा दिया. अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था. सड़क दुर्घटना में 5 वर्ष के बच्चे से लेकर 48 वर्ष तक के विभिन्न उम्र के लोग शामिल थे. किन्हीं के पैर तो किन्हीं के सर तो किन्हीं के चेहरे पर गंभीर चोट आई. सभी दर्द से करा रहे थे. वहीं मृतक गौतम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक शादीशुदा है जिनके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं