13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर पर सवार होकर लकड़ी काटने जा रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

ट्रैक्टर पर सवार होकर लकड़ी काटने जा रहे मां-बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत

प्रतिनिधि, परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में मां- बेटे की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सलारपुर निवासी महेश्वर सिंह का पूरा परिवार एक ट्रैक्टर पर सवार होकर दियारा जलावन लाने जा रहा थे. इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उपधारा पर बने पुल के ढलान पर पलट गया. ड्राइवर सहित ट्रैक्टर पर कुल पांच लोग सवार थे. महेश्वर सिंह की पत्नी सुमन देवी व पुत्र राजा कुमार टेलर में बैठा था. हादसे के वक्त टेलर में बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि पुत्र राजा कुमार उसके नीचे दब गया. मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी भी मौत हो गयी. इसके अलावा इंजन पर बैठे ड्राइवर सहित अन्य लोगों ने कूद कर अपनी जान बचायी. हादसे में महेश्वर सिंह के दूसरे पुत्र रामू कुमार भी जख्मी है. जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है, जबकि पुत्री काजल कुमारी बाल बाल बच गयी. घटना के बाद से ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. गांव में मातम छाया हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक घटनास्थल से ड्राइवर फरार हो गया

अस्पताल प्रशासन पर लगा लापरवाही का आरोप

बताया जाता है कि घटना के बाद राजा कुमार को जख्मी हालत में लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे. सुबह करीब छह बजे अस्पताल आये तो एक कंपाउंडर के अलावा चिकित्सक मौजूद नहीं थे. तत्काल राजा कुमार को एक सुई लगायी गयी. इस दौरान परिजन बदहवास थे. बताया जाता है कि करीब आधे घंटे के बाद डॉक्टर पहुंचे और उन्होंने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान परिजन रेफर करवाने के लिए परेशान रहे, लेकिन उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस अभी मौजूद नहीं है. परिजनों का आरोप है कि अगर अस्पताल प्रशासन सही तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभाते तो राजा कुमार की जान बचायी जा सकती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें