जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में मां बेटा गंभीर रूप से घायल

मारपीट की घटना में मां बेटा गंभीर रूप से घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 11:29 PM

बेलदौर. नपं के स्थानीय श्रीपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पुत्र के बुरी तरह घायल हो गया. घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है. इस संबंध में श्रीपुर गांव निवासी गंभीर रूप से घायल महिला उषा देवी के पति देवचंद मुखिया ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. आवेदक के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे सुबह में पीड़िता उषा देवी धान कटनी करने को लेकर अपने खेत जा रही थी. इसी दौरान गांव के ही चंद्रदेव मुखिया, कपिल कुमार, सुशील मुखिया समेत आधे दर्जन से लोग लाठी डंडा से लैस होकर पहुंचे एवं मेरी पत्नी उषा देवी को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया. जब मेरा पुत्र शंभू मुखिया बीच बचाव करने गए तो उसको भी मारपीट कर घायल कर दिया. घायलावस्था में उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. पीएचसी में दोनों मां बेटे इलाजरत है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपित पक्ष के चंद्रदेव मुखिया एवं पीड़ित देवचंद मुखिया के बीच गत कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है. इसके कारण दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज के साथ-साथ मारपीट की घटना घटित होती रहती है. इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित के शिकायत को गंभीरता से लेते पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version