पति द्वारा प्रताड़ित दो बच्चे की मां ने थाना अध्यक्ष से लगायी न्याय की गुहार
मेरा पति मारपीट करते हैं मेरे ससुराल पक्ष के लोग मुकदर्शक होकर मारपीट करवाते हैं.
बेलदौर. नपं बेलदौर के स्थानीय पूनर्वास मुसहरी में पति एवं इसके परिजनों द्वारा दो बच्चे की मां को मारपीट कर घर से निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है. पति द्वारा प्रताड़ित नगर पंचायत बेलदौर निवासी कौशल शर्मा के 25 वर्षीय पत्नी कंचन देवी ने थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत कराते आवश्यक कारवाई की गुहार लगाई है. पीड़िता के मुताबिक इनके पति कौशल शर्मा और सास ससुर अक्सर मारपीट एवं प्रताड़ित करते हैं. इसके अलावे इन्होंने बतायी कि जब मेरा पति मारपीट करते हैं मेरे ससुराल पक्ष के लोग मुकदर्शक होकर मारपीट करवाते हैं. इससे तंग आकर बच्चे के साथ मायके चली गई थी. लेकिन करीब छह माह बाद जब बीते रविवार को अपने ससुराल आई तो मेरे साथ मेरा पति एवं सास ससुर फिर से मारपीट कर घर से भगा दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन दी गई है, पुलिस मामले की छानबीन कर आवश्यक कारवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है