13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलवरण पूजन के साथ मां दुर्गा को आगमन का दिया गया निमंत्रण

षष्ठी पूजा के दिन पूरे विधि विधान के साथ बेल आमंत्रण शस्त्र पूजा किया गया

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर चिह्नित मंदिरों में मां दुर्गा के प्रतिमा के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर नवरात्र के सप्तमी को बेलवरण पूजन संपन्न कर मातेश्वरी को सुखद आगमन का निमंत्रण दिया गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को नपं के बेलदौर बाजार स्थित जयप्रकाश शर्मा के आवासीय परिसर स्थित बेल वृक्ष के नीचे मां दुर्गा का आह्वान कर विधि विधान से बेलवरण पूजन संपन्न कर उनको आगमन का निमंत्रण दिया गया. पंडित भूषण झा ने बताया कि ऐसी मान्यता है कि बेल के पेड़ के नीचे मां दुर्गा को मंदिर आगमन के पूर्व ठहराया जाता है और उन्हें पूरी श्रद्धा भाव से बेलवरण पूजन कर घर प्रवेश करने का निमंत्रण दिया जाता है. इसके बाद मां दुर्गा के मंदिर आगमन होते हर प्रहर में पूजा अर्चना की जाती है. प्रखंड क्षेत्र के सभी दुर्गा मंदिरों में सप्तमी के दिन मां दुर्गा को बेल निमंत्रण दिया गया. बुधवार को पूरे भक्ति भाव के साथ मां दुर्गा की आराधना की गई और बेल आमंत्रण के लिए शस्त्र के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. बेल वृक्ष के नीचे पहुंच पूरे मंत्रो उच्चारण के साथ ब्राह्मणों ने बेल के पेड़ के नीचे मां दुर्गा की उपासना की और बेल के जोड़ा फल पर लाल कपड़ा बांधकर धूमधाम से बेल निमंत्रण दिया गया. इस संबंध में ब्राह्मण सुनील झा ने बताया कि मां दुर्गा की सच्चे मन से आराधना करने पर रोग शोक से मुक्ति मिलती है. षष्ठी पूजा के दिन पूरे विधि विधान के साथ बेल आमंत्रण शस्त्र पूजा किया गया. मौके पर दुर्गा पूजा कमेटी अध्यक्ष सुशील शर्मा, कोषाध्यक्ष विपिन विहंगम, नकुल देव शर्मा, देवेंद्र शर्मा, हरे राम ठाकुर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजीव कुमार, सूरज कुमार समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें