बेटे व पतोहू ने ही संपत्ति से बेदखल कर वृद्ध सास ससुर को घर से निकाला
थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दंपती को हर संभव सहयोग किया जाएगा
बेलदौर. थाना क्षेत्र के बेला नोवाद पंचायत के मुरासी गांव में तिनका तिनका जोड़कर आशियाना खड़ा करने वाले वृद्ध सास ससुर को बेटे एवं पतोहू घर से निकाल दिया. अपने बुढ़ापे का समय हंसी खुशी से काटने के लिए पीड़ित 60 वर्षीय वृद्ध मुरासी पुरानी बासा टोला निवासी परमानंद सिंह ने अपने पतोहू एवं बेटों के खिलाफ घर से भगा देने की शिकायत थाना में किया है. पीड़ित वृद्ध ने पुलिस को बताया कि बीते गुरुवार की दोपहर भोजन मांगने पर पुत्रवधू ममता देवी, सुधा देवी, लतिका देवी ने घर से भगा दिया. पहले भी जब भोजन मांगते थे तो तीनों पतोहू गाली गलौज करते मारपीट करने पर उतारू हो जाती थी. इसकी शिकायत जब परदेश में रह रहे बेटों से किया तो वे अपनी पत्नी की हरकतों को सही ठहराते मुझे दुत्कार कर घर से भागने की बात कही. ऐसे हम दोनों वृद्ध पति पत्नी कहां अपना जीवन बिताएंगे. इसकी चिंता सता रही है. जब बुढ़ापे का सहारा ही मेरा सबकुछ छिनकर मुझे बेसहारा कर दिया. थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. दंपती को हर संभव सहयोग किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है