आज होगी मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की आराधना
आज होगी मां दुर्गा के चौथे स्वरूप मां कूष्मांडा की आराधना
शारदीय नवरात्र के चौथे दिन रविवार को दुर्गा मंदिरों में देवी भगवती के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा की जायेगी. शनिवार को माता के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की गयी. शनिवार सुबह से ही श्रद्धालु एवं भक्तजन विभिन्न मंदिरों में पहुंच देवी के तीसरे स्वरूप की पूजा-अर्चना की. क्षेत्र के बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर, वैष्णवी दुर्गा मंदिर मारवाड़ी मोहल्ला, राजगढ़ बनेली दुर्गा मंदिर कांग्रेस कार्यालय, वैष्णवी दुर्गा मंदिर रजिस्ट्री चौक, लाल दुर्गा मंदिर गोगरी, दुर्गा मंदिर पुरानी कचहरी भोजुआ आदि स्थानों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दिन भर पूजा अर्चना की. लेकिन खासकर नगर परिषद लाल दुर्गा मंदिर गोगरी व बड़ी दुर्गा मंदिर जमालपुर हटिया में ज्यादा भीड़ जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है