बेलदौर में बीपी मंडल पुल पर से तीन बच्चों की मां ने लगायी छलांग
तीन बच्चों की मां ने लगायी छलांग
पति से अनबन के बाद कोसी नदी में महिला के छलांग लगाने की बात आ रही सामने, शव की तलाश जारी, पुलिस कर रही छानबीन
……….केप्सन. कोसी नदी में लापता महिला को तलाश करती एसडीआरएफ की टीम.
फोटो.23केप्सन. रोते बिलखते पीड़ित परिजन.
प्रतिनिधि, बेलदौरमंगलवार के दिन के 11 बजे बेलदौर-उसराहा में एक महिला ने बीपी मंडल पुल से उफनती कोसी नदी में छलांग लगा दी. घटना के बाद से महिला लापता बतायी जा रही है. मिली जानकारी अनुसार पति से अनबन के बाद तीन बच्चों की मां ने कोसी नदी में छलांग लगाने को मजबूर हुई. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश कर रही है. महिला की पहचान मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के अमरपुर टोला निवासी रोहित मंडल के पत्नी लालमणि देवी के रूप में हुई.
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित महिला व पति के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई. इससे नाराज होकर पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर पति बाइक से उतार दिया. बेलदौर थाना क्षेत्र के बीपी मंडल पुल तक लाकर छोड़ दिया. पति की दुत्कार से परेशान महिला बीपी मंडल पुल से कोसी नदी में छलांग लगा दिया. घटना से पूर्व उक्त महिला द्वारा मोबाइल से अपने मायके बसनवारा गांव में सूचना दी थी लेकिन जब तक मायके वाले पुल पर पहुंचते तब तक देर हो गयी. मृतक महिला के मायके के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि उक्त महिला को तीन बच्चे भी है. घटना की सूचना जब बेलदौर थाना अध्यक्ष परेंद्र कुमार को मिली तो उन्होंने चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत कुमार को अवगत कराते हुए घटनास्थल के उनके थाना क्षेत्र में होने की बात कही. चौथम थानाध्यक्ष एसडीआरएफ टीम के सहयोग से कोसी नदी में उक्त महिला की खोजबीन में जुटे हुए हैं. महिला लालमणि देवी की बहन शीला देवी ने बताई की दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर मारपीट की घटना घटती रहती थी. उनके दाम्पत्य जीवन में काफी खटास था, वहीं घटना के पूर्व पीड़िता के पति रोहित मंडल ने भी घटनास्थल बीपी मंडल पुल से ही अपने ससुराल फोन कर कहा कि आपकी बेटी बीपी मंडल सेतु पुल पर बैठी हुई है. आक्रोश में अप्रिय घटना को अंजाम दे सकती है. वहीं सूचना पर आनन-फानन में परिजन बीपी मंडल पुल उसराहा पहुंचे लेकिन तब तक में महिला पुल से कोसी नदी में छलांग लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. समाचार प्रेषण तक एसडीआरएफ टीम उफनाती कोसी में पीड़ित महिला के शव की तलाश में जुटी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है