Loading election data...

सांसद ने तीन योजनाओं का किया उद्घाटन

नौरंगा गांव में ही छठ घाट का निर्माण कराया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 9:57 PM

चौथम. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में शुक्रवार को खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने तीन योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान पंचायत समिति योजना से बनी दो छठ घाट एवं एक सड़क का उद्घाटन करने के बाद जनता को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि चौथम प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह के सहयोग से तेलौंछ पंचायत के बकिया गांव में छठ घाट का निर्माण कराया गया है. पश्चिमी बौरने पंचायत के नौरंगा गांव में मिथलेश यादव के घर से एनएच 107 तक पीसीसी सड़क एवं नाला सोखता का निर्माण कार्य किया गया. वहीं नौरंगा गांव में ही छठ घाट का निर्माण कराया गया है. तीनों योजनाओं का उद्घाटन सांसद द्वारा पहले शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया. इस दौरान सांसद ने कहा कि चौथम प्रखंड में प्रमुख शोभा देवी एवं प्रमुख प्रतिनिधि का कार्य काफी अच्छा है. दोनों के प्रयास से प्रखंड का समुचित विकास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सीढ़ी घाट के निर्माण से लोगों को पूजा पाठ करने में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि अगर सांसद योजना से भी विकास किया जा रहा है. मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंदन सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य है प्रखंड को विकास के मामले में जिला में एक नंबर पर रखना है. मौके पर कई पंचायत समिति सदस्य आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version