सदर अस्पताल में एक भी जनरल सर्जन का न होना बड़ी बात- सांसद

सदर अस्पताल में अव्यवस्था और मरीजों को होने वाली असुविधा को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को सांसद राजेश वर्मा ने औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:58 PM

खगड़िया. सदर अस्पताल में अव्यवस्था और मरीजों को होने वाली असुविधा को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को सांसद राजेश वर्मा ने औचक निरीक्षण किया. सांसद ने अस्पताल के सभी वार्डों का जायजा लिया. अस्पताल में भर्ती मरीजों से जानकारी ली. इस दौरान सांसद ने जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, बच्चों के वार्ड, प्रसूति वार्ड, पोस्टमार्टम कक्ष, ब्लड बैंक, पैरामेडिकल बॉयज हॉस्टल के साथ-साथ निर्माणाधीन पीकू भवन, मॉडल टीकाकरण, मदर शेड एवं आधुनिक प्रसव ऑपरेशन कक्ष भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सांसद को जानकारी मिली कि खगड़िया का मुख्य अस्पताल होने के बावजूद यह अस्पताल कई आवश्यक संसाधनों से वंचित है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में संसाधनों का काफी अभाव है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आइसीयू, वेंटीलेटर, ईसीजी मशीन, सीटी स्कैन की व्यवस्था का अभाव है. साथ ही अस्पताल में एक भी जनरल सर्जन का न होना बहुत बड़ी बात है. इसके साथ-साथ उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट, टेक्नीशियन, ऑर्थोपेडिक डॉक्टर, डायलिसिस की व्यवस्था एवं एंबुलेंस की कमी के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र आईसीयू और वेंटीलेटर की व्यवस्था के साथ-साथ जनरल सर्जन की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिया कि अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं. सांसद वर्मा ने कहा कि वह जल्द ही अस्पताल की समस्याओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे. सदर अस्पताल को एक मॉडल अस्पताल बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे. मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न भगत, जदयू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, जदयू के कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, लोजपा नेता रतन पासवान, रंजन सिंह, संजय यादव, धीरज एवं संजीव झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version