सांसद ने लोगों की समस्याओं को सुन कार्रवाई का दिया भरोसा

पीड़ित लोगों को कार्रवाई कराने का भरोसा दिया

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:07 PM

खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र का भ्रमण कर परिसदन में लोगों की समस्याओं को सुना. पीड़ित लोगों को कार्रवाई कराने का भरोसा दिया. सांसद श्री वर्मा लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव की दिवगत मां शकुंतला देवी को श्रद्धांजलि अर्पित किया. उनके परिवार से मिलकर शोक सांत्वना दिया. सांसद ने जदयू के जिला कोषाध्यक्ष संदीप केडिया के दिवंगत पिता श्याम सुंदर केडिया के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. वहां भी शोकाकुल परिजन को सांत्वना दिये. जय प्रकाश नगर निवासी निर्मल देव के दिवंगत मां वीना देवी के निधन पर शोकाकुल परिजन से मिलकर सांत्वना दिया. सांसद ने सड़क हादसे में रवीना कुमारी व वर्षा कुमारी की हुई मौत के कारण अमनी मुसहरी टोला पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया. घायल वीना देवी का सही से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से बात कर बेहतर इलाज के लिए ध्यान रखने को कहा. उन्होंने डीएम से बात कर मृतक के परिजनों को मुआवजा के लिए कहा. महेशखूंट निवासी संतोष केसरी के 3 वर्षीय मासूम बच्चे की हुई हत्या बाद लोहिया चौक आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. मौके पर लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, छोटू पोद्दार, प्रवीण सिंह, नीतीश सिंह, कुंदन चंचल, दुलारचंद पासवान, चंदन कुमार, निशांत राज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version