सांसद ने लोकसभा में खगड़िया-अलौली के बीच सवारी गाड़ी चलाने की उठायी आवाज
सांसद ने लोकसभा में खगड़िया-अलौली के बीच सवारी गाड़ी चलाने की उठायी आवाज
प्रतिनिधि, खगड़िया सांसद राजेश वर्मा ने लोकसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नकाल के दौरान खगड़िया-कुशेश्वर रेल परियोजना की जानकारी मांगी. उन्होंने खगड़िया-अलौली के बीच सवारी गाड़ी चलाने की आवाज उठायी है. सांसद ने सत्र के दौरान फुट ओवरब्रिज के निर्माण से संबंधित मुद्दा उठाया है. उन्होंने कहा कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के खगड़िया-अलौली रेलवे लाइन पर सवारी गाड़ी का परिचालन किया जा रहा है, लेकिन पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन नहीं किए जाने का मुद्दा उठाया है. उन्होंने सदन को बताया कि वर्तमान में खगड़िया-अलौली रूट पर केवल माल-गाड़ियों का परिचालन होता है. यहां से पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से स्थानीय जनता को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी. इससे क्षेत्रीय विकास को भी बल मिलेगा. लाखों लोगों का खगड़िया मुख्यालय से आवागमन सुगम होगा. सांसद ने महेशखूंट स्टेशन के पश्चिमी ढाला महेशखूंट-गोगरी पथ पर आरओवी का निर्माण की मांग की. सांसद ने रेलमंत्री के समक्ष आरओवी निर्माण कब तक हो जाएगा. सांसद ने बताया कि आरओवी के निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है. रेलवे फाटक बंद रहने से घंटों इंतजार करना पड़ता है. आरओबी के निर्माण होने से बेलदौर, गोगरी, चौथम, परबत्ता के आमजन को एक प्रखंड कार्यालय तथा अनुमंडल से मुख्यालय जाना कम समय में आसान हो जाएगा. सांसद ने महत्वपूर्ण परियोजना खगड़िया-कुशेश्वर स्थान रेल परियोजना का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने मंत्री से अतिरिक्त बजट देकर इस रेल खंड पर पटरी बिछाने का कार्य अतिशीघ्र कराए जाने का अनुरोध किया. सांसद ने इस परियोजना पर जोर देते हुए सदन में बताया कि यह परियोजना लंबे समय से प्रस्तावित है. आग्रह है कि इस परियोजना पर अत्यधिक ध्यान देने की जरूरत है. सांसद राजेश वर्मा ने रेलमंत्री से अनुरोध किया कि हम जिस लोकसभा क्षेत्र से चुनकर आये हैं. वह पिछड़ा क्षेत्र की श्रेणी में आता है. उन्होंने लोकसभा क्षेत्र पर विशेष रूप से ध्यान देने का अनुरोध किया. जिससे हमारा लोकसभा खगड़िया विकास के पथ पर अग्रसर हो तथा विकसित क्षेत्र की श्रेणी में लोकसभा खगड़िया का नाम हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है