सांसद राजेश वर्मा ने कहा, प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात, मिली प्रेरणा

सांसद राजेश वर्मा ने लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 11:31 PM

खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा ने लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. सांसद राजेश वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनका मनोबल बढ़ाया, उनसे उन्हें नई प्रेरणा मिली है. वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पूरी चर्चा के दौरान एक अभिभावक के रूप में अपनी भूमिका निभाई. पहली बार लोकसभा सदस्य होने के नाते हमें न केवल प्रोत्साहित किया गया, बल्कि हमारे मनोबल को भी बढ़ाया. इस मुलाकात ने हमें हमारे कर्तव्यों को और भी उत्साह और जोश के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया है. मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने सांसदों को मार्गदर्शन किया. उन्हें नीतिगत मुद्दों पर महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. श्री वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत रूप से उन्हें समझाया कि कैसे हम अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को और तेजी से आगे बढ़ा सकते हैं. सरकार कैसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से हमारे क्षेत्र के विकास में सहयोग करेगी. उनकी प्रेरणा और समर्थन से मुझे यकीन है कि आने वाले समय में हमारे क्षेत्र में विकास के नए आयाम खुलेंगे. कहा कि जल्द ही क्षेत्र में विकास की नई लहर देखने को मिलेगी. उल्लेखनीय है कि श्री वर्मा जीत के बाद से ही अपने क्षेत्र के विकास को लेकर काफी सक्रिय दिखे हैं. हाल ही में उन्होंने सड़क और रेल की मांगों को लेकर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री एवं केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात भी की थी. जिसको लेकर उन्हें सकारात्मक आश्वासन भी मिला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version