सांसद ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा पर पीड़ितों की सुनी समस्या, समाधान का दिया आश्वासन
सांसद ने बाढ़ प्रभावित इलाके का दौरा
खगड़िया
सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को परबत्ता विधानसभा के बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना. सांसद शौढ उत्तरी पंचायत में चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर वहां प्रभावित लोगों से भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लिया. भरतखंड ड्योढ़ी में प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी लिया. परबत्ता अंचलाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का निदान आज हो. इसे सुनिश्चित करें. सांसद ने पुनः शौढ़ दक्षिणी पंचायत के बाढ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्या जाना. वहां के लोगो ने नाव और चापाकल की कमी की समस्या बताया. भरतखंड ड्योढ़ी में लोगों से मुलाकात किया. सिविल सर्जन को स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया. सांसद राजेश वर्मा ने खजरैठा पंचायत, भरसो पंचायत, सलारपुर, कुल्हड़िया, माधवपुर, कबेला, नया गांव, गोगरी प्रखंड के रामपुर, मीरगंज, गोगरी, लताम्बारी, बिंद टोली, ब्राह्मण टोला पश्चिम, बोरना, बन्नी, इंग्लिश बन्नी, मानसी प्रखंड के जलिमबाबू टोला, सदर प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी, रहीमपुर मध्य के बाढ़ प्रभावित इलाके में पहुंचकर कर लोगों की समस्याओं को सुना. मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, लोकसभा के सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल, बेलदौर प्रतिनिधि संजय कुमार, परबत्ता प्रतिनिधि पंकज राय, सदर प्रतिनिधि मनीष कुमार, भाजपा परबत्ता के मंडल अध्यक्ष, भाजपा के गौरव चौधरी, जिला परिषद प्रतिनिधि शुभम कुमार, लोजपा के पिंकेश कुमार, शाहनवाज कुमार, निशांत कुमार बिट्टू, जदयू के नीतीश सिंह, लोजपा के अरुण यादव, जदयू के विनय कुमार रोशन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है