17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क और साइलो गोदाम का सांसद करेंगे निरीक्षण

कार्यक्रम में सांसद कटाव प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ संवाद करेंगे

खगड़िया. सांसद राजेश वर्मा प्रिस्टीन मेगा फूड पार्क और साइलो गोदाम का निरीक्षण करेंगे. सांसद 27 व 28 जुलाई को क्षेत्र भ्रमण करेंगे. सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन कुमार जायसवाल ने बताया कि संसद का दूसरा सत्र चल रहा है. जिसमें हाल ही में सांसद राजेश वर्मा ने जिले के कई मुद्दों को उठाया. यह सत्र आगामी 12 अगस्त तक चलेगा. इस बीच दो दिवसीय कार्यक्रम तय किया गया है. बताया जाता है कि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र की जनता ने जिस उम्मीद के साथ सांसद राजेश वर्मा को चुना है. उसे सांसद पूरा करने के लिए हमेशा लगे रहते हैं. यह दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण और निरीक्षण का कार्यक्रम इस बात का सीधा-सीधा प्रमाण है. सांसद प्रतिनिधि डॉ. पवन जायसवाल के अनुसार सांसद राजेश वर्मा 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जिला अतिथिगृह में क्षेत्र से आये हुए जनता से मुलाकात करेंगे. इस दौरान सांसद जनता की समस्याओं को सुनेंगे और समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे. मानसी एकनिया स्थित प्रिस्टिन मेगा फूड पार्क का निरीक्षण करेंगे. यह निरीक्षण मेगा फूड पार्क के विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं पर केंद्रित होगा. महेशखूंट भाया गोगरी और परबत्ता प्रखंड के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. इसमें नया गांव, गोरयाशी, कज्जल बण, अगुवानी, परबत्ता, लगार, चकप्रयाग, जी एन बांध, सलारपुर, स्लइस गेट गनौल और भरतखंड ड्योढ़ी स्थित 52 कोठरी 53 दरवाजा महल शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान सांसद ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे. कार्यक्रम में सांसद कटाव प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ संवाद करेंगे. उनके लिए सरकारी सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे. सांसद पसराहा एनएच पर अडानी समूह द्वारा बन रहे साइलो गोदाम का निरीक्षण करेंगे. 28 जुलाई को भी विभिन्न क्षेत्रों के आमजनों से मुलाकात एवं क्षेत्र निरीक्षण करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel