प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया मुहर्रम
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया मुहर्रम
मानसी. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा निकाला गया. अखाड़ा में मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदू भाइयों ने भी जौहर दिखाए. ताजिया जुलूस एवं अखाड़ा सैदपुर ,खिड़निया, बलहा बाजार, छोटी बलहा, राजाजान, नगर पंचायत चकहुसैनी सहित कई स्थानों से ताजिया जुलूस निकाला गया. अखाड़े में लोगों ने खूब करतब दिखाए. अखाड़ा एवं ताजिया जुलूस गावों का भ्रमण करते हुए सैदपुर रैन खेत के मैदान में पहुंचा. जहां हिन्दू भाइयों के साथ साथ मुस्लिम भाइयों ने अपना अपना करतब दिखाए. मौके पर सैदपुर रैन खेत पर दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. वही ताजिया जुलूस के दौरान मानसी पुलिस मुस्तैद देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है