पांच दिवसीय जागरण कार्यक्रम का नगर सभापति ने किया शुभारंभ

पांच दिवसीय जागरण कार्यक्रम का नगर सभापति ने किया शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:36 PM

प्रतिनिधि, खगड़िया

श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली में झूलनोत्सव पर आयोजित पांच दिवसीय जागरण कार्यक्रम का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने शनिवार को किया. मौके पर मुख्य अतिथि सशक्त स्थायी समिति सदस्य सुजाता पासवान, उपसभापति प्रतिनिधि मो शहाबुद्दीन, विशिष्ट अतिथि वार्ड पार्षद अंजू देवी, रविंद्र तांती, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार मंडल, शंकर सिंह, प्रधानाध्यापक अजीत कुमार, शिक्षक संघ बिहार के अलौली प्रखंड अध्यक्ष सुबोध कुमार, वार्ड संख्या 21 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मो नसीम आदि मौजूद थे.

नगर सभापति अर्चना कुमारी ने कहा कि नगर के अंदर एक-दो जगह ऐसा होना चाहिए, जहां पर लोग घूम फिर सकें. कोई कार्यक्रम करवा सके. इसके लिए रामजानकी ठाकुरबाड़ी सन्हौली परिसर अच्छी जगह है. इसके विकास के लिए नगर परिषद खगड़िया हर संभव प्रयास करेगी. उपसभापति प्रतिनिधि मो शाहबुद्दीन ने कहा कि यहां पर आने वाले समय में बड़े धार्मिक कार्यक्रम हो सके. इसलिए इसको ध्यान में रखते हुए इस परिसर का विकास किया जाय. बोर्ड की बैठक इसी परिसर में रखी जाय. ताकि सभी सदस्य इसके विकास के लिए उचित सुझाव दे सकें. मौके पर शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह, गजेंद्र सिंह, अजीत कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार सिंह, करण, शिवम, नरेंद्र, राकेश, बिपिन रॉय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version