नगर सभापति ने 24.97 लाख की लागत से निर्मित नाला का किया उद्घाटन

नगर सभापति अर्चना ने कहा कि जल्द ही बायपास और स्टेशन रोड का निर्माण होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 10:16 PM

शहर में जल-जमाव से लोगों को मिलेगी मुक्ति, आवागमन होगा आसान खगड़िया. नगर सभापति अर्चना कुमारी ने बताया कि जल्द ही बायपास व स्टेशन रोड का निर्माण शुरु किया जाएगा. मंगलवार को नगर परिषद वार्ड संख्या 14 क्षेत्र के बबुआगंज मुहल्ला में नवनिर्मित दो नाला का उद्घाटन नगर सभापति अर्चना कुमारी ने फीता काटकर किया. नगर सभापति अर्चना कुमार ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए दिन रात प्रयास कर रही हूं. सभापति ने कहा कि उन्होंने हर एक वादा पूरा करने का प्रयास कर रही हूं. बस थोड़ा धैर्य बना के रखें. नगर सभापति अर्चना ने कहा कि जल्द ही बायपास और स्टेशन रोड का निर्माण होगा. इसके लिए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का कोटि कोटि धन्यवाद. जिन्होंने प्राथमिकता के तौर पर नगर की सबसे बड़ी समस्या की ओर ध्यान दिये. सभापति ने कहा कि शहर के स्टेशन रोड से बखरी बस स्टैंड तथा बायपास सड़क निर्माण की मांग पटना में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से की थी. उपमुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही दोनों सड़क का निर्माण कराएंगे. ताकि लोगों को आवागमन में कठिनाई नहीं हो. उन्होंने बताया कि वर्षो से शहर की दोनों सड़क जर्जर स्थिति में था. उनके पहल से उपमुख्यमंत्री ने दोनों सड़क निर्माण की स्वीकृति दी. आज दो नाला का उद्घाटन किया गया. जिसमें एक नाला 13 लाख 72 हजार रुपये दूसरा 11 लाख 25 हजार रुपये की लागत से निर्माण किया गया. मौके पर पार्षद पप्पू यादव, नगर पार्षद प्रतिनिधि अक्षय सूरी, पूर्व पार्षद गुग्गु यादव, अरविंद वर्मा, हर्ष केडिया, रौनक सहनी, राहुल भगत, सुनील पोद्दार, पिंटू गुप्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version