घुडदौड़ प्रतियोगिता में मुरादपुर के मुन्ना ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

घुडदौड़ प्रतियोगिता में मुरादपुर के मुन्ना ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:37 PM

परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के सियादतपुर अगुआनी पंचायत स्थित बिहार केसरी मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बुजुर्ग के मैदान में माघी पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को घुडदौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जय मां भगवती घुडदौड़ प्रतियोगिता का उद्घाटन सासंद राजेश वर्मा ने किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मुरादपुर निवासी मुन्ना यादव का घोड़े, द्वितीय स्थान गढ़िया निवासी डब्लू चौधरी का घोड़े एवं तृतीय स्थान बांका निवासी अभिमन्यु सिंह का घोड़े ने प्राप्त किया. तीनों घुड़सवार को सांसद राजेश वर्मा द्वारा शील्ड के साथ उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सांसद परबत्ता प्रतिनिधि पंकज कुमार राय, परबत्ता नगर पंचायत चैयरमेन प्रतिनिधि रंजीत कुमार, जिला परिषद सदस्य जयप्रकाश यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलेश, जिला परिषद प्रतिनिधि गौरव कुमार , पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार सिंह, आयोजक कर्ता एसएसबी जवान आशीष कुमार, संरक्षक भाजपा नेता बाबूलाल शौर्य, गौतम कुमार, मुरारी कुमार, अमन कुमार मिश्रा, रेफरी के रूप में प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version