महेशखूंट में पशु विवाद को लेकर अधेड़ की लाठी डंडे से पीटकर हत्या
थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर वार्ड संख्या 16 में दो पक्षों के बीच मारपीट में अधेड़ की पीटी-पीटकर हत्या कर दी गयी.
मारपीट में दो जख्मी महेशखूंट. थाना क्षेत्र के कुशवाहा नगर वार्ड संख्या 16 में दो पक्षों के बीच मारपीट में अधेड़ की पीटी-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना बीते सोमवार देर रात की बताई जा रही है. बताया जाता है कि कुशवाहा नगर निवासी स्व. रामदेव सिंह के 50 वर्षीय पुत्र बेचन सिंह का नरेश सिंह के साथ गाय को लेकर विवाद हुआ. बेचन सिंह ने कहा कि नरेश सिंह की गाय ने उसके गाय को मारा था. देखते देखते दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में बेचन सिंह की मौत हो गयी. जबकि बेचन सिंह का बेटा कृष्ण मोहन कुमार बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी का इलाज किया जा रहा है. मृतक के परिजनों ने बताया कि नरेश सिंह के दो पुत्र अरविंद सिंह एवं अजीत सिंह, नरेश सिंह की पत्नी प्रेम देवी, पुत्रवधू अरविंद सिंह की पत्नी अमृता कुमारी ने मिलकर लाठी डंडे एवं लोहे के छड़ से बेचन सिंह पर हमला कर दिया. जिसके कारण बेचन सिंह की मौत हो गयी. थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर जख्मी लोगों को इलाज के लिए गोगरी अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बेचन सिंह को मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. परिजनों को शव सौंप दिया गया. मृतक की पत्नी ललिता देवी के आवेदन पर पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. नरेश सिंह सहित उनके दोनों पुत्र व पुत्रवधू को नामजद आरोपित बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है