तीन माह के दूधमुहे बच्चे की गला दबाकर हत्या, बीच बचाव करने पहुंची नानी को चाकू घोंपा
दूधमुहे बच्चे की गला दबाकर हत्या
प्रतिनिधि, बेलदौर थाना क्षेत्र के दिघौन पंचायत के वार्ड 3 रूकमिणिया गांव में पूर्व रंजिश को लेकर एक तीन वर्षीय बालक की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. घटना के दौरान बीच बचाव करने पहुंची पीड़ित बालक की नानी को आरोपित पक्ष के लोगों द्वारा आक्रोश में चाकू घोंपकर घायल कर दिया गया. जबकि पीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर स्थिति बेहतर होने पर उसे छुट्टी दे दी. घटना की सूचना पर वार्ड सदस्य प्रतिनिधि तबरेज समेत दर्जनों लोग उक्त स्थल पहुंचकर मामले को शांत कराया. जबकि सूचना पर टोल फ्री नंबर 12 की पुलिस उक्त स्थल पहुंचकर बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया एवं घायल नानी को इलाज के पीएचसी भेजवा कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए. मृतक की पहचान पश्चिमी दिघौन (रूकमिणिया गांव) निवासी अफजल के तीन माह के दूधमुहा पुत्र सुवेल के रूप में हुई. जबकि चाकू घोपने से घायल हुई महिला की पहचान पीड़ित बालक की नानी मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के रहाठा उजनी टोला निवासी सज्जाम की पत्नी, नवीदा खातून के रूप में हुई. घटना मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है. घायल महिला पीएचसी में इलाजरत है. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मृतक बालक की सगी चाची मुर्शिद की पत्नी नाजनी खातून ने पूर्व रंजिश के कारण उक्त घटना को अंजाम दी है. जबकि आरोपित मुर्शीद के पत्नी नाजनी खातून ने बताई कि मोहम्मद अफजल का तीन माह के बच्चे का तबीयत खराब था, तबीयत खराब रहने के कारण बच्चे की मौत हुई है. मृतक बालक के पिता अफजल डायन का आरोप लगाकर मेरे साथ बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. वहीं घायलावस्था में नाजनी खातून भी अपने बहन के साथ इलाज कराने पीएचसी बेलदौर पहुंची. वहीं उक्त घटना में दोनों पक्ष द्वारा थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की गई है. जबकि थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार दोनों पक्ष से पूछताछ कर आवश्यक कार्रवाई में जुटे हुए हैं. जबकि उक्त घटना से गांव में मायूसी छाई हुई है एवं लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं गरम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है