Loading election data...

Bihar News: खगड़िया में डायन होने के आरोप में महिला की हत्या, कुल्हाड़ी से हमला करके मार डाला

Bihar News: खगड़िया में एक महिला को डायन होने के आरोप में मौत के घाट उतार दिया गया. कुल्हाड़ी से वार करके महिला की हत्या कर दी गयी. जानिए पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 19, 2024 7:44 AM

Bihar News: खगड़िया में एक महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना चौथम थाना क्षेत्र के कैथी पूर्वी टोला की है जहां बुधवार की रात को धारदार कुल्हाड़ी से प्रहार कर महिला को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक महिला की पहचान कैथी पूर्वी टोला निवासी बुचो पासवान की पत्नी लक्ष्मी देवी (48) के रूप में की गयी है. जिसके तीन पुत्र और चार पुत्री हैं. पुलिस ने शव को बरामद किया और आरोपित के घर में छापेमारी की.

पांच लोगों पर हत्या का आरोप

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका का एक बड़ा पुत्र और पिता बाहर रहकर मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है. मृतक महिला के छोटे पुत्र राजन कुमार ने पड़ोस के बिजेंद्र पासवान समेत पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. राजन ने बताया कि बिजेंद्र हमेशा उसकी मां को डायन कहकर प्रताड़ित करता था. बिजेंद्र की पत्नी घर से भाग गयी थी जिसका आरोप भी मेरी मां पर ही वह लगाता था.

घात लगाकर बैठे लोगों ने कुल्हाड़ी से किया वार

मृतका के पुत्र ने घटना को लेकर कहा कि आज मां इलाज कराकर घर लौट रही थी कि पूर्व से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने रामचंद्र ठाकुर के दरवाजे के सामने उसे रोक लिया और कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया. हमले से बचने के क्रम में मेरी मां की हाथ की कलाई कट गयी. जिसके बाद उसने दूसरा प्रहार सर पर किया. दूसरे प्रहार में सर पर वार होने से घटना स्थल पर ही मां की मौत हो गयी.

बोले थानाध्यक्ष…

इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह, दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि आरोपित के घर में छापेमारी की गयी. सभी आरोपित घटना को अंजाम देकर फरार हैं. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अभी सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version