-खगड़िया में 12 लाख 7 हजार 5 सौ 91 है मतदाता -पुरुष मतदाताओं की संख्या- 6 लाख 32 हजार 6 सौ 25 -महिला मतदाताओं की संख्या- 5 लाख 74 हजार 9 सौ 58 -थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या- 18 खगड़िया. समाहरणालय के सभागार में शनिवार को 15 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी ने बताया कि खुशी की बात यह है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के दौरान महिला मतदाताओं के लिंगानुपात में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में 19 हजार 276 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. अब जिले में 12 लाख 7 हजार 5 सौ 91 मतदाता हो गए हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 6 लाख 32 हजार 625 व महिला मतदाता 5 लाख 74 हजार 958 है. जबकि अन्य मतदाता 18 है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि एक हजार प्रति पुरुष पर 909 महिलाएं हैं. पहले 1000 पुरुष का मात्र 907 महिलाएं थी. अलौली विधानसभा में एक हजार पुरुष पर 920 महिलाएं, परबत्ता विधानसभा में 910, बेलदौर विधानसभा में 910, परबत्ता विधानसभा में 897 महिलाएं हैं. सबसे अधिक लिंगानुपात अलौली में है. बताया जाता है कि समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. दीप प्रज्ज्वलन विशेष कार्य पदाधिकारी सह ओएसडी तेजनारायण राय, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी विकास कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी राकेश रंजन, मद्य निषेध पदाधिकारी सत्तार अंसारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संतोष तिवारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मो. अब्दुल बरकात ने भाग लिया. मैं शपथ लेता हूं कि… हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है