प्रथम दिन 257 नए मतदाता का जोड़ा गया नाम

104 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:04 PM

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित दो दिवसीय मतदाता शिविर के पहले दिन रविवार को 257 नये मतदाता के नाम जोड़ा गया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के 218 बूथों पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नये मतदाता का नाम जोड़ने, मृत एवं स्थाई रूप से पलायित मतदाता का नाम विलोपित करने समेत शुद्धिकरण को लेकर शिविर आयोजित किया गया. शिविर के पहले दिन अलग अलग बूथों पर कुल 257 नये मतदाताओं का नाम जोड़ने का प्रपत्र संबंधित बीएलओ द्वारा भरा गया. जबकि 104 मतदाताओं का नाम विलोपित किया गया. हालांकि जागरूकता के अभाव में काफी संख्या में मतदाता नाम जुड़वाने के लिए संबंधित बूथ तक नहीं पहुंच सके. इस संबंध में बीडीओ सतीश कुमार ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देश पर चिह्नित सभी बूथों पर दो दिवसीय शिविर लगाकर नाम जोड़ने, विलोपित करने एवं शुद्धिकरण को लेकर प्रपत्र भरवाया जा रहा है. इसके अलावे विभागीय निर्देश मिलते ही 18 वर्ष पुरा कर चुके नये मतदाता का नाम शत प्रतिशत जोड़ने के लिए बीएलओ को जिम्मेवारी सौंपी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version