जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में 37 अधिवक्ताओं का जोड़ा गया नाम

जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में 37 अधिवक्ताओं का जोड़ा गया नाम

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 11:50 PM

खगड़िया. जिला विधिज्ञ संघ का चुनाव 12 अगस्त को होगा. चुनाव में मतदान को लेकर बिहार बार काउंसिल पटना के चेयरमैन ने बीते सात अगस्त को विधिज्ञ संघ के निर्वाची पदाधिकारी के उस फैसले को निरस्त कर दिया है, जिसमें उन्होंने संघ के कई अधिवक्ताओं के नाम वोटर लिस्ट से विलोपित कर दिये थे. संघ के 37 अधिवक्ताओं की ओर से बिहार बार काउंसिल पटना में एक याचिका दायर कर निर्वाची पदाधिकारी के उस फैसले को चुनौती दी गयी थी. बिहार बार काउंसिल पटना के चेयरमैन ने इसे अति गंभीर मामला मानते हुए जिला विधिज्ञ संघ के निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया है. उक्त सभी 37 अधिवक्ताओं के नाम जिन्हें मतदाता सूची से विलोपित किया गया है उनके नामों को मतदाता सूची में शामिल करें. यह उनका फंडामेंटल राइट है. उन्हें मतदान करने से इस सत्र में नहीं रोक सकते. अधिवक्ता कौशल किशोर सिंह सहित 37 अधिवक्ताओं के नाम पुनः मतदाता सूची में दर्ज होंगे. वे 12 अगस्त को अपने अपने वोट डालेंगे.

चुनाव में अजमा रहे भाग्य

बताया जाता है कि अध्यक्ष पद से भोला प्रसाद सिंह, चंद्रदेव प्रसाद यादव, महेश कुमार सिंह व कमल कुमार मैदान में हैं. महासचिव पद से अजीत कुमार सिन्हा उर्फ अजिताभ, कैलाश नारायण यादव, नागेश्वर प्रसाद गुप्ता, नरेश राय, प्रदीप कुमार, रेखा कुमारी, त्रिलोकी श्री हर्ष चुनाव प्रचार में लगे हैं. कोषाध्यक्ष पद से अरविंद कुमार, अनिल कुमार, अनिल कुमार यादव, इंदु भूषण सिंह, राजीव कुमार सिंह व मनोज कुमार मैदान में डटे हैं. अंकेक्षक पद से मनोज कुमार ठाकुर, शंकर प्रसाद यादव, राजकिशोर प्रसाद, सुबोध कुमार सिन्हा हैं. संयुक्त सचिव पद से मो आलमगीर, विनयशील सिन्हा, समदर्शी, हीरा प्रसाद यादव, योगेश ठाकुर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version